ऋषभदेव विधायक परमार ने बरोठी बाँध का निरीक्षण किया
27 अप्रेल। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने आज उपखण्ड खेरवाडा के ब्राह्मण बरोठी बान्ध का मौके पर जाकर बारीकी से निरीक्षण कर पंचायत समिति खेरवाडा के विकास अधिकारी एंव सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता खेरवाडा को मानसून आने के पूर्व बान्ध के मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी