रविवार को थाना फतेहपुर पुलिस ने महिलाओ पर अश्लील फबतिया कसने वाले दो मन चलो को कमेशपुर से गिरफ्तार किया है l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने कुर्बान पुत्र शमशाद व आरिफ पुत्र मुन्तजीर निवासी कमेशपुर बताये हैँ l अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है l