करपी: कोहडौल गांव निवासी जगदीश यादव की बबुरी आहार में डूबने से मौत
Karpi, Arwal | Oct 21, 2025 कोहडौल गांव निवासी 65 वर्षीय जगदीश यादव की बबुरी आहार में डूबने से मौत हो गई ।दीपावली की सुबह धान के खेत देखने बधार में गए थे ।जब घर वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। मंगलवार को सुबह 7 बजे आहार में ग्रामीणों ने शव को तैरते देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई । शव का अंत परीक्षण करवाया गया।