नवादा: Vip कॉलोनी के पास पढ़ने जा रहे एक बालक से चाकू दिखाकर युवक ने छीना बजरंगबली की लॉकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Nawada, Nawada | Nov 20, 2025 नवादा नगर थाना क्षेत्र के VIP कॉलोनी के पास पढ़ने के लिए जा रहा है। एक बालक से गले में सोने के लॉकेट चाकू दिखाकर एक युवक ने छीन लिया था। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को मिली स्थानीय लोगों ने मदद किया और युवक को पकड़ लिया है। गिरफ्तार कर लिया गया युवक से पूछताछ की जा रही है। और 2:30 बजे गुरुवार को