खुरई: सीवर लाइन निर्माण में नाबालिग बच्चों से मजदूरी, नाली में डाला सीवर पाइप
Khurai, Sagar | Oct 30, 2025 सीवर लाइन खुदाई में नाबालिग बच्चों से कराया जा रहा काम, गुरुवार शाम 4 बजे भगत सिंह वार्ड में खुदाई एक 10 वर्षीय बच्चे से कराई जा रही थी,मिडिया को देख बच्चे को तुरंत भगा दिया,एक और छोटा बच्चा पत्थर उठाते देखा गया, कम्पनी की एक और लापरवाही वहीं देखने में आई,सीवर लाइन का पाइप खोदकर डालने की वजाय नाली में ही डाल दिया, अधिकारियों ने नोटिस देने की बात कही है