जांजगीर: जमीन की चौहद्दी में कूटरचना कर 2 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप, पीड़ित ने जांजगीर थाने में दर्ज कराई शिकायत
नैला निवासी रजत सुल्तानीया ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि सुनील सिंह ने गलत चौहद्दी और कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर उससे करीब 2लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है।सुनील ने उसे जांजगीर वार्ड क्रमांक 8 केनाल सिटी, शिवराम कॉलोनी के पास स्थित खसरा नंबर 3774/6 की भूमि दिखाकर बिक्री का प्रस्ताव दिया। दावा किया गया कि जमीन आवासीय है और सभी सीमाएं।