रामगढ़ चौक: सोमे नदी में नहाते समय दो युवक डूबे, एक सुरक्षित, दूसरे की तलाश जारी
सोमे नदी पर बना झांझरा पुल से शुक्रवार 4 बजे कूदकर नदी में नहाने के दौरान दो युवक डूब गया। जिसमें एक युवक सकुशल बाहर निकल गया। जबकि दूसरा अभी भी लापता है। जिसकी तलाश स्थानीय गोताखोर द्वारा की जा रही है। उप प्रमुख ने बताया की बकिया गांव के अवधेश बिंद तथा उसका दोस्त रोशन दोनों सोमे नदी में नहाने गया था। जहां पुल से कूदने में गहरे पानी में चला गया।