13 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक कछौना द्वारा अभियुक्त शमशाद निवासी मोहल्ला नूर नगर कोहिनूर रोड़ गली नं० 12 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद सहित कुल 03 अभियुक्तगण के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध करने पर गैंगेस्टर एक्ट दर्ज किया था, वहीं एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।