जाले: गौतम कुंड लूटकांड का खुलासा, छह अपराधी व दो नाबालिग गिरफ्तार, नकली पिस्टल से करते थे लूटपाट
कमतौल थाना क्षेत्र में 7 नवम्बर को दो युवकों से हुई लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई होंडा शाइन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, नकली प्लास्टिक पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किया गया।दीपांशु झा और प्रभु सदा के साथ घटनी घटी थी।