छिबरामऊ: छिबरामऊ के खानपुर कसावा में किंग कोबरा से बाल-बाल बचा किसान, ट्यूबवेल के कमरे में बैठा था, मची अफरा-तफरी
छिबरामऊ क्षेत्र के खानपुर कसावा में एक टेबल में किन कोबरा सांप निकलने से किसान दहशत में आ गया और वह बाल बाल बचा। इसके बाद स्थानीय सपेरे को सूचना देकर किंग कोबरा को पकड़ा गया। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे उसे समय हड़कंप मच गया जब एक किंग कोबरा सांप टेबल के अंदर बैठा हुआ था और जब किसान टेबल के अंदर पहुंचा तो है बाल बाल बचा इसके बाद सपेरों के द्वारा पकड़ा गया।