मनकापुर: जर्जर स्कूल भवन गिरने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र, एडीएम ने समाधान का भरोसा दिलाया
Mankapur, Gonda | Sep 16, 2025 रमईपुर प्रा०विद्यालय के जर्जर भवन गिरने के बाद 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को 3km दूर मधईपुर स्कूल जाना पड़ रहा है। बच्चों ने मंगलवार 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर ADM आलोक कुमार से अपनी समस्या बताई। उनका कहना है कि रास्ता कीचड़ और गन्नों से भरा, सुनसान और असुरक्षित है। ADM ने समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए BSA और विकास विभाग को जांच व समाधान के निर्देश दिए।