दातागंज: दातागंज बिजली घर पर राहत कैंप का आयोजन, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दातागंज क्षेत्र में बिजली बिल राहत कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज में राहत और मूलधन में 25 प्रतिशत का दिया जा रहा है। दातागंज जेई उदेश कुमार ने बताया कि नगर में बिजली घर पर और ग्रामीण क्षेत्र में डहरपुर कला, और मझारा में कैप आयोजित किए गया है। जिसमें दर्जनों उपभोक्ताओं को लाभ मिला है।