परैया: गुरुआ विधायक ने परैया को टिकारी अनुमंडल से जोड़ने वाली 5 सड़कों का किया शिलान्यास
Paraiya, Gaya | Sep 16, 2025 प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्तरी बाजार से मीरगंज तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार संध्या 4 बजे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने ग्रामीण की उपस्थिति में किया। यह सड़क प्रखंड को अनुमंडल से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। जिस पर पहले दर्जनों गड्ढे तालाब बन चुके थे और आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। चार अन्य जरूरी सड़कों का भी शिलान्यास हुआ।