सेड़वा: केकड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर का बेटा माला राम बना असिस्टेंट प्रोफेसर, राजस्थान में सातवीं रैंक हासिल की
Sedwa, Barmer | Nov 20, 2025 सेड़वा इलाके के केकर निवासी एक बिहारी मजदूर का बेटा अपनी कड़ी मेहनत और खेती-बाड़ी के जरिए अपनी पिता की लगन के साथ पढ़ाई करके असिस्टेंट प्रोफेसर बना है। मालाराम ने पूरे राजस्थान के अंदर सातवीं रैंक हासिल की है। गांव पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया ग्रामीणों ने अपने लाल का साफा पहनकर मुंह मीठा करवाया।