बागपत: कोतवाली बागपत पुलिस ने अदालत के आदेश का उल्लंघन करने पर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर की वैधानिक कार्रवाई
Baghpat, Bagpat | Nov 29, 2025 मीडिया सैल बागपत द्वारा शनिवार की शाम करीब पांच बजे प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद बागपत पुलिस ने अदालत के आदेश का उल्लंघन करने पर चार वारंटी दीपक निवासी टटीरी, पवन निवासी लधवाडी, वसीम निवासी पुराना कस्बा बागपत और अंकुर निवासी पावला बेगमाबाद को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।