पालीगंज: परियो गांव में भूदान की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट और हवाई फायरिंग
Paliganj, Patna | Sep 20, 2025 पालीगंज क्षेत्र के परियो गांव में भूदान की जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग जमकर मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की। हालांकि से घटना में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है। दोनों पक्षों एक दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शनिवार की दोपहर 3:19 के करीब कि मामला है।