धामपुर: गांव जैतरा में सर्प मित्र ने रेस्क्यू करते हुए रसैल वाइपर प्रजाति के सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
शनिवार की सांय करीब 4:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर क्षेत्र के गांव जैतरा में जय सिंह सिसोदिया के मकान में सर्प दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि उनके घर पर काम चल रहा था मजदूरों ने यह सर्प को दिखा। सर्प मित्र बी भास्कर की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्प का रेस्क्यू किया। सर्प मित्र ने बताया कि यह रसैल वाइपर प्रजाति का सर्प था।