फतेहपुर: पूर्व बन मंत्री राकेश पठानिया ने रियाली में बाढ़ प्रभावितों को उपलब्ध करवाई राहत सामग्री, लोगों ने जताया आभार
फतेहपुर से पूर्व में रहे भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व बन मंत्री राकेश पठानिया ने पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण प्रभाबित हुए लोगों को रियाली में राहत सामग्री उपलब्ध करबाई. इस बारे बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे जानकारी देते हुए राहत सामग्री बितरण में जुटी टीम ने बताया इस दौरान खाने -पीने के सामान के साथ ही अन्य जरूरत क़ी चीजे भी उपलब्ध करवाई गई.