नागदा: भावांतर योजना में पंजीयन के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी, रोहलखूर्द, रुपेटा और झांझाखेड़ी में पंजीयन प्रक्रिया शुरू नहीं
Nagda, Ujjain | Oct 9, 2025 भावांतर योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित मार्केटिंग सोसायटी द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे एक किसान को पंजीयन फार्म भरने से लेकर ऑनलाईन प्रक्रिया को पूर्ण करने में लगभग दो से ढाई घंटे तक का समय लग रहा है। जबकि 12 से लगभग तीन सेवा सहकारी संस्थाओं पर पंजीयन की प्रक्रिया अभी शुरु नहीं हुई।