करकेली: करकेली के नदी टोला में 25 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Karkeli, Umaria | Sep 27, 2025 करकेली के नदी टोला निवासी एक 25 वर्षीय महिला अनुराधा वर्मन द्वारा अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई करते हुए सूचनाकर्ता अशोक वर्मन पिता रामकिशोर वर्मन निवासी नदी टोला करकेली की सूचना पर BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।