बंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक वीरेंद्र सिंह ने शनिवार दोपहर 2 बजे से क्षेत्र के ग्राम बेसली, मऊ,डहकुली एवं मामदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। प्रत्येक ग्राम में बनने वाले सामुदायिक भवन पर 25-25 लाख रुपए की लागत आएगी। इस प्रकार कुल 1 करोड़ लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को दी गई।