नारायणपुर: करंगाल परगना द्वारा बड़े जम्हरी में हर्षोल्लास के साथ गायता जोहारनी पर्व का समापन
करंगाल परगना द्वारा आयोजित बड़े जम्हरी में आदिवासी संस्कृति और प्रकृति शक्ति की महान आस्था का पर्व पुनांग तिन्दाना पंडुम (नवाखाई) गायता जोहारनी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज प्रमुखों ने गांव की समग्र व्यवस्था, समाज की एकजुटता और संगठन की महत्ता पर जोर दिया। कल से आयोजित इस आयोजन का आज हर्षोल्लास के माहौल में समापन किया गया था।