भीषण ठंड के मद्देनजर पुलिस ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है। रविवार देर रात्रि 11 बजे कुक्षी के बस स्टैंड, कचहरी चौक,नरीमन प्वाइंट चौराहा में सामाजिक संगठन के नेतृत्व में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर बुजुर्गों, और अन्य जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत दिखाई दी। इस पहल से उन्हें कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक बचाव मिल सका।