भवानीपुर :- भवानीपुर नगर पंचायत के सभी 16 वार्डों से प्रतिदिन उठाए जाने वाले कचरे को खुले में सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इस कचरे को खुलेआम जलाया भी जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। स्थिति यह है कि भवानीपुर थाना के पीछे मुख्य सड़क के बगल में कचरे का अंबार लग गया है, जिससे राहगीरों का चलना भी दूभर हो गया है।