गिरियक: घोसरामा गांव के पास से नशे में धुत तीन लोगों को पावापुरी सहायक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Giriak, Nalanda | Dec 28, 2024 पावापुरी सहायक थाना पुलिस ने घोसरामा गांव के समीप से नशे में धुत्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष नीलमणि सिंह ने शनिवार की दोपहर 1.40 बजे यह जानकारी दी. गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों द्वारा मेडिकल जांच में अलकोहल सेवन करने की पुष्टि की गयी है.