मोहखेड़: उमरानाला की बेटी पूजाश्री कोल्हे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट बनीं, नाम रोशन किया
आज दिन रविवार 14 सितंबर 5:00बजे मोहखेड़ के अंतर्गत उमरानाला निवासी कु.पूजाश्री पिता स्व.कृष्णकांत कोल्हे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट बनी हैं।उन्हें ट्रेनिंग के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सौंसर में नियुक्त किया गया है।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार,गुरुजनों ,मित्रों को दिया।सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।