नानपारा: नवाबगंज क्षेत्र के गांव में चोरों का आतंक, ग्रामीण समूह बनाकर रतजगा कर रहे पहरेदारी
नवाबगंज क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में चोरों की दहशत से लोगों की नींद उड़ी है गुलमागांव पटना प्रहलाद गांव गडरहवा थनई गांव बंजरिया मनवरिया निबिया सीतापुर लहरपूरवा समेत पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार बताया गया है कि बाहरी चोरों का आना जाना है रात में उन्हें अपने गांव के सुरक्षा के लिए जागना पड़ रहा है समूह बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं।