सोहागपुर: रिमार कुदरा टोला में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम किया
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिमार कुदरा टोला में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामलाप्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार की शाम 5 बजे लगभग जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो कि रिमार कुदरा टोला तालाब में नहाने घुसा था तभी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई है।