जयसिंहनगर: चांटी बॉर्डर पर बाइक पलटने से तीन लोग घायल, डायल 112 ने अस्पताल पहुंचाया
सीधी थाना क्षेत्र के चांटी बॉर्डर के पास शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक अनियंत्रित बाइक के गिरने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जयसिंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों को अस्पताल तक पहुँचाने में आरक्षक जगभान सिंह और डायल 112 के पायलट सद्दाम हुसैन का योगदान रहा।