मुंडावर: मुंडावर क्षेत्र में प्याज की फसलों में लगे रोग से किसानों ने कहा, लागत निकालना भी होगा मुश्किल
Mandawar, Alwar | Sep 15, 2025 मुडावर क्षेत्र में प्याज की फसलों में लगा जलेबी सैंडी रोग कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद भी नहीं हो पा रहा है प्याज की फसलों में कोई असर नहीं ग्रामीण कहा कि इस तरह ही रोग लगता रहा तो प्याज की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी जहां लागत भी निकलना मुश्किल होगा