मुहम्मदाबाद: नसरतपुर भंवरहा मोड के पास पुलिस और गौर तस्करों के बीच मुठभेड़, दो तस्करों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
जंगीपुर एवं थाना बिरनो की संयुक्त टीम से रविवार को नसरतपुर-भंवरहा मोड़ के पास मुठभेड़ हुआ है जिसमें दो शातिर गौ-तस्करों को घायल हुए है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया,लेकिन चालक तेजी से भागने लगा और घिरने पर पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की आत्मरक्षा में पुलिस ने फायर किया जिसमें घायल हुए।