कुम्हेर: कुम्हेर से अधैया जाने वाले मार्ग में पानी भरने से स्कूल के बच्चों सहित आम जन परेशान
गांव अधैया में सरकारी विद्यालय जाने वाले रास्ते में भी 2 से 3 फीट पानी भरा होने से स्कूल पड़ा है बंद,गांव के निजी भवन में चलाया जा रहा है सरकारी विद्यालय, गांव के लोग बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर स्कूल तक पहुंचाते हैं बच्चों को, अधैया गांव निवासी बंटू तिवारी ने प्रशासन से कई बार समस्या का समाधान की मांग की लेकिन प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान ,