बीकापुर: दीपावली पर्व पर बीकापुर तहसील के बाजारों में देर शाम तक रही रौनक, मिठाई की दुकानों की रही सजावट
खबर बीकापुर तहसील क्षेत्र की है, जहां ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में सोमवार की शाम तक देखा गया तो बाजारों में भीड़ दिखाई दी, इस दौरान लोग इलेक्ट्रॉनिक झालर, मिठाई, गणेश लक्ष्मी सहित देवी देवताओं की मूर्ति खरीदते नजर आए, बाजारों में दुकानों के उपर लगे झालर बहुत ही सुंदर लग रहा था, जाना बाजार, हैदरगंज, तारुन, रामपुर भगन सहित बाजारों में रौनक बनी रही।