इटावा नुमाइश एवं प्रदर्शनी में झूले पर बेहोश हुई किशोरी, लोगों के हस्तक्षेप के बाद किशोरी को झूले से उतर गया। नाव के आकार वाले झूले पर झूलते समय किशोरी की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई,, मौजूद लोगों द्वारा झूले को रुकवा कर लड़की को नीचे उतर गया फिलहाल किशोरी हालत स्थिर बताई जा रही है सोमवार शाम 6:00 की है घटना।