सुगौली: छठ महापर्व को लेकर सुगौली के बाजारों में रही भीड़, दिन भर लोगों ने जमकर की खरीदारी, महंगाई पर भारी दिखी खरीदारी
सुगौली में चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की व्यवस्था में लोग जुटे है। दूसरे दिन बाजारों में पूजा के सामान सहित अन्य की ख़रीददारी में लोग लगे रहे। छठ पर्व के उत्सव में सराबोर लोग छठ घाटों की सफाई और सजावट और ,रास्ते मे रोशनी की व्यवस्था में जुटे रहे।बाजार की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात दिखे।