बरही: बरकट्ठा में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने चलाया अभियान, 11 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
बरकट्ठा:- विद्युत विभाग ने बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली चोरी रोकथाम हेतु अभियान चलाया। अभियान के दौरान विभाग ने 11 लोगों पर चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसमें विजय राम पिता बैजू राम कल्हाबाद निवासी, रामेश्वर ठाकुर पिता चेतो ठाकुर, जीवधन महतो, जोबराज महतो, गुलाबचंद महतों के अलावा अन्य लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।