साबला: नांदली सागोरा में चोरी रोकने के लिए की गई पहल, लगाए गए कैमरे
नांदली सागोरा में चोरी रोकने को लेकर पहल, कैमरे लगे साबला उपखंड के नांदली सागोरा के युवाओं ने गांव की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और एलईडी लाइटें लगवाई हैं। इन उपकरणों का उद्घाटन एक समारोह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसपुर थानाधिकारी मोहनलाल मीणा थे। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी धुलजी मीणा, पूर्व बिट प्रभारी राजेश यादव, गणपतदान, गोवर्धन लबाना