करनैलगंज: पकड़ी नदावा में ग्रामीणों की सतर्कता से रंगे हाथ पकड़े गए दो शातिर, पुलिस ने भेजा न्यायालय
कौड़िया क्षेत्र के पकड़ी नदावा मे ग्रामीणों की सतर्कता से 2 शातिर चोर रंगेहाथ पकड़े गए। आरोपियों की पहचान हर्षित मिश्र और उमादत्त पांडेय उर्फ टीटू के रूप मे हुई है। इनके कब्जे से एक सोलर बैट्री, मोबाइल और घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। ग्रामीणो ने शोर मचाकर चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। बुधवार 5 बजे SO ने बताया अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।