लांजी: चिचेवाड़ा में चोरों ने खेतों से तीन मोटर पंप चुराए, किसानों में आक्रोश, बहेला थाने में शिकायत दर्ज
लांजी के बहेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिचेवाड़ा में 7 जनवरी की दरमयानी रात चोरों ने तीन खेतों से मोटर पंप, स्टार्टर व केबल चोरी कर ली। इसके अलावा एक बोर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे पीड़ित किसानों ने बहेला थाने में शिकायत दर्ज करवा कर सख्त कार्रवाई व इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।