नवाबगंज: बाराबंकी में डीसीएम के बंपर पर लटका युवक, 2 KM तक लेकर भागा, ओवरटेक को लेकर कार ड्राइवर से हुई थी बहस
बाराबंकी में अयोध्या हाईवे पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा पर ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद एक कार चालक डीसीएम के अगले बंपर पर लटक गया। डीसीएम चालक उसे करीब दो किलोमीटर तक वाहन पर लटकाए दौड़ाता रहा। यह पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।