मैगलगंज थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरियां पुलिस गस्त की खुली पोल , बीते शुक्रवार की देर रात मैगलगंज कस्बे में चौधरी होटल के पीछे गप्पू शर्मा के बंद पड़े मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बोला धावा । पीड़ित परिवार सहित काम के सिलसिले में रहता है दिल्ली वही आज शनिवार दिनांक 10 जनवरी 2026 को 11:00 बजे पड़ोसियों द्वारा मैगल गंज पुलिस को दी गई सूचना ।