सगड़ी: चांदपट्टी बाजार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, लगभग 500 आंख के मरीजों का चेकअप कर दी गई निशुल्क दवा
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत चांदपट्टी बाजार में सोमवार को समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एमएम खान हॉस्पिटल के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के मरीजों ने चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठाया । वहीं वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने लगभग 500 आंख के मरीजों का चेकअप किया और निशुल्क दवा दी गई ।