रूड़की: पाडली गुर्जर गांव निवासी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग किशोरी का अपहरण किया था
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाले पाडली गुर्जर गांव निवासी सोहेल पुत्र दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने नाबालिग किशोरी बरामद कर ली है। क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सोहेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।