जिला प्रशासन व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का सफल संचालन किया जा रहा है। डीएम अमृषा बैंस के निर्देश पर कर्मी घर-घर जाकर प्रत्येक पात्र किसान की फार्मर आईडी बना रहे हैं, ताकि कोई योजना से वंचित न रहे। एग्रीस्टैक परियोजना से जुड़ी यह आईडी पीएम किसान, बीज-उर्वरक अनुदान, फसल बीमा आदि योजनाओं का लाभ सरल बनाएगी।