पथरगामा: सत्येन्द्र प्राइवेट आईटीआई खैरबनी में देव शिल्पी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
प्रखंड स्थित सत्येंद्र प्राइवेट आईटीआई खैरहनी पथरगामा में बुधवार को 11:00 बजे दिन में देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा पंडित मुरारी दुबे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान के रूप में डायरेक्टर प्रीतम कुमार सपत्नी थे। इस अवसर पर सत्येंद्र प्राइवेट आईटीआई के छात्र मौके पर मौजूद थे।