बायतु: रग्बी क्वीन सुशीला चौधरी के घर पहुँचे बायतु विधायक हरीश चौधरी, दी शुभकामनाएं
Baytoo, Barmer | Sep 18, 2025 अंतर्राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल खिलाड़ी सुशीला खोथ के आवास पर गुरुवार दोपहर 2:00 पहुंचे बायतु विधायक हरीश चौधरी। सुशीला से मुलाकात कर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। दरअसल एशिया कप अंडर 18 टीम का सुशील ने प्रतिनिधित्व किया था। चीन के ताइवान में मैच हुए थे। भारतीय टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। इसी को लेकर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने सुशील के..।