जवाली: सिहाल फीडर के विभिन्न क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति 23 सितंबर को रहेगी बाधित, विभागीय JE ने दी जानकारी
Jawali, Kangra | Sep 22, 2025 सिहाल फीडर के उचित रखरखाब के चलते 23 सितंवर को बिधुत आपूर्ति बाधित रहेंगी. इसी विषय पर सोमवार दोपहर बाद तीन बजे जानकारी देते हुए बिभागीय जेई मिस्टर लक्की ने बताया इस दौरान फीडर से लाभान्वित गांव सिहाल, मनोह, परड़ाह, भाटियाँ, जगनोली, बरुणा आदी क्षेत्रों क़ी बिधुत आपूर्ति 23 सितंवर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेंगी.