बिशुनपुर: बिशनपुर पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर पर इश्तिहार चिपकाए
बिशुनपुर थाना कांड संख्या 03/2015, एसपीटी जीआर 29/2015 के आरोपी सिटवा असुर पिता सोडाम असुर, ग्राम असुर टोली निवासी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 414 IPC के तहत मामला दर्ज है।आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है।इसी क्रम में प्रतीक राज,न्यायिक दंडाधिकारी,गुमला के आदेश पर पुलिस ने घर पर सोमवार को इश्तिहार चिपक कर कोर्ट में हाजिर होने के अपील की।