लूनकरनसर: ढाणी भोपालाराम सड़क पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला सहित चार लोग घायल
लूणकरणसर ढाणी भोपालाराम रोड पर पशु को बचाने के दौरान अनियंत्रित ऑटोरिक्शा पलट गया। जिससे खेत से लूणकरणसर जा रहे ऑटो सवार एक ही परिवार के चार घायल हो गए। जिनमें से एक महिला के चोट आई है बाकी तीन लोगों के नॉर्मल चोट थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स एंबुलेंस से प्रभु नाथ व राजू कायल मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया।