बेहट: शिव कलोनी में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से अज्ञात व्यक्ति ने कुंडल छीनकर किया फरार
थाना फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा छुटमलपुर की शिव कॉलोनी वाली गली में सरेशाम लुटेरा मंदिर जा रही बुज़ुर्ग महिला 70 वर्षीय राजेशवरी आदित्य कुमार के कानो में पड़े करीब डेढ़ तोला सोने के कुंडल छीन कर फरार हो गया। बदहवास महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक लुटेरा मौके से फरार हो चुका था।